विधानसभा लालगंज के भारतीय जनता पार्टी मंडल लालगंज के सोफीपुर गांव में बूथ संख्या 204 205 पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष ऋषि कांत राय ने जनसंपर्क कर लाभार्थियों से वार्ता की साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम लोगों से पोस्टकार्ड भी लिखवाया गया लाभार्थियों से वार्ता करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा माननीय नरेंद्र मोदी जी संवैधानिक पद पर रहते हुए आज 20 वर्ष पूरे हो रहे हैं 2001 से लेकर 2014 गुजरात के मुख्यमंत्री पद का निर्वहन किया 2014 से लेकर अब तक प्रधानमंत्री पद को गौरवान्वित कर रहे हैं माननीय जिला अध्यक्ष ऋषि कांत राय जी ने कहा की सरकार गरीबो के कल्याण एवं लोक उत्थान के लिए संकल्पित है जनसंपर्क के इस कार्यक्रम में दोनों बूथ के अध्यक्ष महेश राय और प्रभात राय उपस्थित रहे साथ ही राम नवल गौड़ झगडू कश्यप रामू गौड़ हरि गौड़ धारी कश्यप रहमान अहमद नितिन शर्मा इत्यादि लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि उज्जवला योजना जन धन योजना आयुष्मान योजना सहित विभिन्न योजनाओं की सराहना की और प्रधानमंत्री जी को पोस्ट कार्ड के माध्यम से धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर जिला महामंत्री सीता चौहान जी जिला मंत्री सुनील सिंह डब्बू जिला मीडिया प्रभारी पंकज राय मंडल अध्यक्ष लालगंज रजनीकांत त्रिपाठी मंडल उपाध्यक्ष विशाल राय मंडल महामंत्री आदर्श राय दीपक तिवारी सुनील राय उपांत राय वीरेंद्र राय रजनीश जयसवाल शिवेंद्र राय हरिवंश राय जितेंद्र राय सुनील राय विकास जयसवाल अरविंद कनौजिया सहित इत्यादि कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज के सोफीपुर गांव में बूथ संख्या 204 205 पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष ऋषि कांत राय ने जनसंपर्क
Check Also
ठंड के मौसम में लोगों में *फालिज /लकवा ( stroke)* होने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है।
पोस्ट को सुनें किन लोगों में अधिक खतरा होता है? 1 – खासकर *बूढ़े* …