लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव थाना क्षेत्र के जोगापट्टी (ग्रामसभा नंदापुर) में तरवां थाना क्षेत्र के असुरायी गांव की रहने वाली युवती अफसाना का विवाह हुआ था। जिसे ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया था और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस ने उसकी कानूनी लड़ाई लड़ने की घोषणा की है। आपको बता दें कि अफ़साना की शादी देवगांव थाना क्षेत्र के जोगापट्टी गांव के आरिफ पुत्र इरशाद से हुई थी। ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा उसे मारपीट कर घायल कर दिया गया था। इसकी जानकारी होने पर युवती का भाई शाहिद अपनी बहन को लेकर इलाज कराने हेतु वाराणसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था जहाँ गुरुवार को उसकी मौत हो गई थी। युवती के भाई ने देवगांव कोतवाली पहुंच कर तहरीर दी थी । पुलिस ने मुक़दमा दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वहीं इस पूरे मामले में कांग्रेस की लालगंज इकाई ने आगे आकर पीड़ित परिजनो की हर सम्भव मदद व क़ानूनी सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा है। लालगंज के ब्लाक अध्यक्ष अहेमर वकार ने कहा है कि इस पूरी घटना से कांग्रेस पार्टी स्तब्ध है और पार्टी क़ानूनी लड़ाई मे उसके परिजनों का हर संभव सहयोग करेगी तथा पीड़ित परिजनो के साथ खड़ी रहकर उनकी हर सम्भव मदद करेगी। उन्होंने कहा आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ़्तार करने की कांग्रेस पुलिस से मांग करती है।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष अहेमर वकार ने कहा- जोगापट्टी में ब्याही अफ़साना की मारपीट के बाद मौत की क़ानूनी लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …