Breaking News
Home / BREAKING NEWS / आइडियल पत्रकार संगठन के आजमगढ़ जनपद इकाई की मीटिंग आजमगढ गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।

आइडियल पत्रकार संगठन के आजमगढ़ जनपद इकाई की मीटिंग आजमगढ गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।


ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग

आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की पहली मीटिंग शहर के गरुड़ होटल स्थित सभागार में संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुंबई से चलकर आए राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा तथा दैनिक जागरण के पूर्व ब्यूरो चीफ रहे शक्ति शरण पंत उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश मीडिया प्रभारी रमायन सिंह ने किया। जिला अध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारी को माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में संगठन के मजबूती पर चर्चा की गई। जिसके लिए कई तरह की रणनीति तैयार की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि पत्रकारों को सरकार से कौन-कौन सी सुविधाएं दिलवाई जाए उसके लिए संगठन के द्वारा विचार विमर्श किया गया और संगठन को राज्य और केंद्र सरकार के नियमों के तहत रजिस्टर्ड किया जाए यह भी सब मुद्दों पर चर्चा हुई। पूर्व ब्यूरो चीफ तथा वरिष्ठ पत्रकार के रूप में उपस्थित शक्तिशरण पंत जी को भी संगठन के संरक्षक के पद पर मनोनीत किया गया जिसको लेकर सभी पत्रकारों ने खुशी का इजहार व्यक्त किया। संगठन के सारे पदाधिकारी ने बारी-बारी से अपनी बातों को रखा। पंत जी ने कहा कि संगठन की सबसे बड़ी मजबूती यह है कि सभी पत्रकारों को अपने मृदुल व्यवहार स्वभाव से संगठन में मिलकर उनकी मदद करें जिससे अपने आप संगठन बृहद रूप में बढ़ता जाएगा। जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम संगठन के समस्त पत्रकारों के साथ कभी भी उनके सुख-दुख में शामिल होने के लिए तत्पर रहेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नर्वदेश्वर मिश्रा राष्ट्रीय संरक्षक, पृथ्वीराज सिंह प्रदेश संरक्षक, बजरंगी विश्वकर्मा मंडल अध्यक्ष, बृजभान विश्वकर्मा मंडल उपाध्यक्ष, पंकज तिवारी संगठन विधिक सलाहकार,दुर्गेश मिश्रा जिला अध्यक्ष, रामनरायन राय उर्फ बबलू राय प्रदेश प्रभारी, दुर्गा प्रसाद सिंह राष्ट्रीय प्रवक्ता, अमरनाथ मौर्या प्रदेश संगठन मंत्री, मिर्जा तारीक बेग प्रदेश उपाध्यक्ष, भूपेंद्र प्रताप सिंह प्रदेश संगठन मंत्री तथा रामकृष्ण यादव सगड़ी तहसील अध्यक्ष, आदित्य शर्मा सदर तहसील अध्यक्ष एवं जयप्रकाश श्रीवास्तव मेहनगर तहसील अध्यक्ष, राजेश सिंह बुढ़नपुर तहसील अध्यक्ष, ध्यानचंद यादव, निखिल कुमार, आदर्श श्रीवास्तव ,संतोष सिंह, संजय यादव, मंगलदेव आदि सैकड़ो पत्रकार उपस्थित रहे।

About News AapTak

Check Also

आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न। 

🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
error: Content is protected !!