ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग
महाराष्ट्र में महायुती की ओर और उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव में एनडीए की बंपर जीत पर राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा के नेतृत्व में महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की जनता का आभार जताया और कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई और पटाखा फोड़कर खुशियां मनाई राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा ने उत्तर प्रदेश उपचुनाव में 9 में से 7 सीटों पर भाजपा की जीत पर कहा कि यह पीएम मोदी की नेतृत्व की जीत है एनडीए की विजय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के यशस्वी एवं मार्गदर्शन पर जनता जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है यह जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा सुशासन और एवं जन कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है। यूपी के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजई प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रवीण मिश्रा, जिला अध्यक्ष अजय मिश्रा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मराज सिंह, जिला महामंत्री इंद्रेश मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष योगेश विश्वकर्मा, दिलीप मिश्रा, दीपक मिश्रा, आशीष तिवारी, उत्कर्ष तिवारी,अशोक विश्वकर्मा , अखिलेश विश्वकर्मा, डॉक्टर शिवानंद राय, नित्यानंद सिंह, राकेश विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।