लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज के विभिन्न क्षेत्रों में आज शुक्रवार को टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया था इसी क्रम में इस्माइलपुर बरहती में भी ग्राम प्रधान सूर्य प्रताप यादव के अथक प्रयास के बाद इस्माइलपुर बरहती में टीकाकरण का कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें सुबह से ही महिलायें पुरुष व युवा बड़ी संख्या में इस टीकाकरण में भाग लेकर वैक्सीन का पहला व दूसरा डोज़ लिया भारी भीड़ के बीच सुरक्षा के मद्देनज़र देवगाँव कोतवाली के कांस्टेबल भी मौक़े पर तैनात रहे और बारी बारी लोगों के टीकाकरण करवाने में मदद करते देखे गये साथ ही क्षेत्र के युवा दीपक पहलवान , अधिवक्ता अजीत देव , गगन यादव , नीरज यादव , बबलू कुमार, अजय कुमार , शंकर कुमार, प्रदीप कुमार, अरविंद कुमार द्वारा लोगों को टीकाकरण के लिए पंजीकरण करते देखा गया इस अवसर देर शाम तक भारी भीड़ के बीच कुल 309 लोगों का टिका लगाया गया इस अवसर पर स्वास्थ विभाग की टीम के साथ आशा सुषमा , सोमनाथ यादव , गोलू यादव , हरकेश यादव सहित अन्य उपस्थित रहे ।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव के इस्माइलपुर बरहती में कैम्प का आयोजन कर 300 लोगों का किया गया टीकाकरण ।
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …