विधानसभा लालगंज मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बेला मेरे 03/10/21 शनिवार रात्रि को 11:00 बजे एक महिला की मौत हो गई
मिली जानकारी के अनुसार बेला ग्रामसभा निवासी संजाफी देवी पत्नी स्वर्गीय धरमुराम उम्र 58 वर्ष कच्चे मकान में सोई हुई थी कि दो-तीन दिन लगातार बारिश होने के कारण कच्ची दीवार गिर गई जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई एक महिला का 1 पुत्र लालचंद राम है सूचना पर थाना प्रभारी मेहनाजपुर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया वही मौके पर विधायक पप्पू आजाद अरीमर्दन तथा ग्राम प्रधान बेला शक्ति चौहान, ग्राम प्रधान सिधौना विष्णु मौर्य, अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित रहे