आजमगढ देवगांव कोतवाली में मुख्य कस्बा में चल रही रामलीला में बुधवार की रात को बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि देर शाम को जब रामलीला के शुरू होने का समय था, तभी भीड़ जुटाने के लिए गीत संगीत का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान स्थानीय युवक महिला के वेश में डांस कर रहे थे। तभी वहां मौके पर देवगांव कोतवाली में तैनात दरोगा पहुंच गए उन्होंने गाना और डांस रुकवाने का निर्देश दिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक दरोगा जी सीधे स्टेज पर पहुंच गए और डांसर को डपट कर हटाने लगे। इसके बाद गीत संगीत रुक गया। दरोगा का रूप देखकर स्थानीय दर्शक जो वहां मौके पर मौजूद थे वह बौखला गए। स्टेज पर जूता पहनकर चढ़ने से लोगों में नाराजगी थी। रामलीला रुकने की अफवाह के बाद वहां सैकड़ों की भीड़ लग गई और जय श्री राम के नारे शुरू हो गये । इसके बाद देवगांव त्रिमुहानी को पर लोगों ने बैठकर कारवाई नही होने तक रामलीला बंद करने का एलान कर दिया। खबर लगते ही प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई मौके पर सीओ लालगंज समेत देवगांव कोतवाली व अन्य आसपास के थानों की फोर्स पहुंच गई। उधर दरोगा जी भी भीड़ का रौद्र रूप देख मौके से भागे और एक घर में जाकर शरण लिए। मौके पर पुलिस अधिकारी की सुनने को लोग तैयार नहीं थे। इसके बाद लालगंज भाजपा जिला अध्यक्ष ऋषि कांत राय भी पहुंच कर लोगों को समझाया और अधिकारियों से बातचीत के बाद रामलीला स्टेज से दरोगा की लाइन हाजिर होने की बात कही। जिसके बाद लोगों का ग़ुस्सा शांत हुआ और किसी प्रकार से रामलीला मंचन को शुरू किया जा सका।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव में रामलीला मंच पर चढ़कर दरोग़ा ने कहा अपशब्द से मचा कोहराम बीजेपी अध्यक्ष के लाइन हाजिर के एलान बाद ढाई घंटे बाद बनी बात ।
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …