लालगंज आज़मगढ़ । सीओ लालंगज मनोज कुमार रघुवंशी व प्रभारी निरीक्षक मंजय सिंह के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह मय हमराह के साथ रेतवा तिराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर से खास सूचना मिली कि करीब दो माह पूर्व मसीरपुर मेन रोड पर वीर कम्सुनेशन मोबाइल की दूकान मे मोबाइल व सामान की चोरी शटर तोड़ कर हुई थी उस दुकान की कुछ मोबाइल एक व्यक्ति बेचने के गरज से टीकरगाढ़ हाइवे वाइपास पर खड़ा है । यदि जल्दी किया जाय तो पकडा जा सकता है मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह हाइवे टीकरगाढ़ चौराहे पर पहुँचे तो वहाँ एक व्यक्ति खड़ा मिला जिसे उप निरीक्षक मय हमराही फोर्स के साथ एक बारगी दबिश देकर मौके पर ही पकड लिया गया नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अबू जैद पुत्र मोहम्मद राशिद निवासी फूलमण्डी चाचकपुर रोड सिपाह थाना कोतवाली जौनपुर बताया अभियुक्त की जमा तलाशी ली गई तो उसके बैग के अन्दर रखा 8 अदद मोबाइल सेट बरामद हुआ उसे उसके अपराध का बोध कराते हुए समय करीब 08.20 बजे गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया अभियुक्त को गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के साथ दीवान इशरार शेख, कांस्टेबल मेराज अली,कांस्टेबल विकास राज उपस्थित रहे।
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …