लालगंज के ऐतिहासिक मेला में शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर दशहरा के मेला के बाद भरत मिलाप का कार्यक्रम संपन्न हुआ भरत मिलाप के कार्यक्रम में दूर-दूर से झांकी और लाग देखने को मिला भरत मिलाप का कार्यक्रम लेखपाल भवन तहसील से उठकर पूरा बाजार घूमते हुए झांकी का प्रदर्शन होते हुए ठाकुरद्वारा पर भरत मिलाप का कार्यक्रम संपन्न हुआ लग और झांकी को देखने के लिए दूर-दूर से हजारों लोग उपस्थित थे झांकी को देखकर लोगों भक्ति भाव पूर्ण रूप से आनंद लिए जिसमें विपिन साहू मनोज साहू पिंटू मद्धेशिया चंदन साहू आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद थे
Home / BREAKING NEWS / लालगंज के ऐतिहासिक मेला में शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर दशहरा के मेला के बाद भरत मिलाप का कार्यक्रम संपन्न हुआ
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …