आजमगढ़ शुक्रवार थाना बरदह का पुलिसिया तांडव सामने आया है। जहाँ ग्राम सभा रसूलपुर तुंगी का निवासी महफूज खान पुत्र स्व, अब्दुल खालिक एक पत्रकार हैं। जिसको बरदह थानाध्यक्ष रुद्र प्रताप मिश्रा व एस आई बजरंग मिस्र ने फर्जी तरीके से पत्रकार के ऊपर मुकदमा लगाकर जेल भेज दिया है। जिसकी जानकारी मिलते ही महा ग्रामीण पत्रकार एसीओसन संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने डी आई जी कार्यालय पहुंचकर धरना देते हुवे पुलिसिया करतूत को उजागर करते हुवे एप्लिकेशन दिया है। वही डी आई जी ने कहा कि जांच कर सख्त कार्यवाही होगी,एस पी को फोन कर कार्यवाही करने को कहा। डी आई जी ने पत्रकारों को आस्वासन दिया कि कमियां मिलने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी,दोसी पुलिस कर्मी को नही बक्सा जाएगा। वही जिलाध्यक्ष जितेंद्र मौर्य ने कहा कि यदी सन्तोष जनक कार्यवाही नही होती है। तो पूरा संगठन धरने पर बैठने को बाध्य होगा। जिसमें पत्रकार के साथ हो रहे अत्याचार व उत्पीड़न के लिए महा ग्रामीण पत्रकार एसीओसन संगठन हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पत्रकारों के हित के लिए लड़ाई लड़ेगा। एप्लिकेशन देते समय भारी संख्या में पत्रकार संगठन के पदाधिकारी व सदस्य लोग उपस्थित थे।वही मण्डल अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह ने कहा कि पत्रकार किसी भी संगठन का हो हमारा संगठन उनके हित के लिए एक कदम आगे लड़ाई लड़ने को तैयार है।
Home / BREAKING NEWS / पत्रकार को फर्जी आरोप लगाकर जेल भेजने से उग्र महा ग्रामीण पत्रकार संगठन ने डीआईजी को सौपा ज्ञापन
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …