आज़मगढ़। आजमगढ़ जिला मुख्यालय से मुकदमे की तारीख से वापस लौट रहे युवक को सोमवार की शाम करीब 7.30 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवर टेक कर रोका। इसके बाद मारपीट कर मुकदमा न लड़ने की धमकी दी और दो फायर किए जिसमें एक गोली युवक के दाहिने पैर की जांघ में लगी।
घायल युवक वसीम (30) पुत्र सैयाद अहरौला थाना क्षेत्र के हासापुरगढ़ा गांव का निवासी है। उसने बताया कि तारीख देखकर वापस लौटते समय उसने पकड़ी मोड़ पर दाढी बनवाई। वहीं से एक सुपर बाइक से दो लोग पीछा किए। कांटा वाली बाग के मोड़ पर पहुंचते ही उन्होंने उसे रोका।
पहले मुकदमा न लड़ने की धमकी दी फिर गोली मारी और काम हो गया कहते हुए दोनों उसी दिशा में फरार हो गए। सीएचसी अहरौला के चिकित्सा प्रभारी डॉ. योगेश कुमार गौतम ने बताया कि घायल को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।