लालगंज आजमगढ़ । लालगंज तहसील बार एसोसिएशन के भवन में साज-सज्जा एवं सुंदरीकरण के शिलापट्ट का अनावरण मंगलवार को दीपक राय चेयरमैन शांती सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन व पूर्व विधायक बेचई सरोज के साथ चेयरमैन विजय सोनकर तथा राजेश सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर आत्मा राम की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह को सम्बोंधित करते हुए दीपक राय ने कहा कि संविधान व प्रजातंत्र की रक्षा करने वाले अधिवक्ताओं के हर सुख-दुःख में साथ देने के लिए वह सदैव तैयार रहेंगे। पूर्व विधायक बेचई सरोज ने भी अधिवक्ताओं द्वारा दिए गए सम्मान पर आभार व्यक्त करते हुए हर कार्य में सदैव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। चेयरमैन विजय सोनकर ने संघ भवन के गेट व सीढ़ी पर स्टील की रेलिंग लगवाने का आश्वासन दिया। समारोह मे विजय प्रकाश पाण्डेय, पंकज सिंह, बृजभान सिंह, लल्ले मिश्रा, हामिद अली सहित कई अन्य लोगों ने भी सम्बोंधित किया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, धर्मदेव सिंह, समर बहादुर सिंह, धर्मेश पाठक, बाल मुकुन्द राय, लालजीत यादव, शीतला राय, हरी यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता विन्ध्यवासिनी राय ने किया।
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्ज़ा तारिक़ बेग