बिंद्रा बाजार आजमगढ़ राजेंद्र प्रसाद की रिपोर्ट
मोहम्मद पुर विकासखंड के वजीरपुर गांव में ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया जिसमें डायट प्राचार्य अमरनाथ राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह, तहसीलदार मेंहनगर रानी गरिमा जायसवाल ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित किया और बच्चों के मार्च पास में सलामी लिया ।उसके बाद मशाल दौड़ आदित्य सरोज ने मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा के द्वारा जलाया गया और पूरे परिसर में आदित्य ने एक चक्कर दौड़ लगाकर मशाल दौड़ पूरा किया और कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ब्लॉक क्षेत्र से लगभग 1 दर्जन से अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें मुख्य रुप से खराहटी, दयालपुर ,वजीरमलपुर, सुरजनपुर, रामपुर अंदोई ,जहनियापुर, परसहा की टीम के बच्चे शामिल रहे टीम सरस्वती शिशु मंदिर मोहम्मदपुर का घोष लगातार धुन बिखेरता रहा जिसमें मुख्य रुप से रानीपुर रजमो एनपीआरसी अंजनी मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष हरेंद्र यादव ,अमरनाथ पांडेय , घनश्याम उपाध्याय प्रधानाध्यापक रानीपुर रजमो द्वितीय, सुनील पांडे ,अनिल विश्वकर्मा, अंसार अहमद , अभिषेक उपाध्याय, अखिलेश ,उमाशंकर ,मोहित यादव ,फैजान अहमद, विजय पायलट ,राधेश्याम समस्त एनपीआरसी आये हुए सभी प्रतिभागियों अतिथियों का खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने आभार प्रकट किया कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद मिश्रा प्रधानाध्यापक रानी पुर रजमो ने किया