ब्यूरो रिपोर्ट मिर्ज़ा तारिक़ बेग
तरवॉ आज़मगढ़ । तरवां में किसान की हत्या से सनसनी फैल गई थाना क्षेत्र के भीटी गांव के खेत में एक किसान की हत्या कर फेंका हुआ शव बुधवार की सुबह मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया शव के पास ही मृत किसान की टूटी मोबाइल, साइकिल, खाद व गेहूं के बीज पड़ा हुआ बरामद हुआ। पत्नी ने रंजिश के चलते अपने पति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। जानकारी अनुसार भीटी गांव निवासी 45 वर्षीय वीरेन्द्र चौहान पुत्र स्व. भूरी चौहान खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। पत्नी सविता देवी का कहना है कि उसके पति वीरेंद्र चौहान मंगलवार की शाम को लगभग चार बजे खाद, गेहूं का बीज लाने के लिए घर से साइकिल से बलहाडीह बाजार गए हुए थे। जब वे देर शाम तक वापस नहीं आए तो पत्नी ने पति के मोबाइल पर कई बार फोन मिलाया। फोन करने पर वीरेंद्र का मोबाइल स्वीच आफ बता रहा था। दूसरे दिन बुधवार की सुबह लगभग सात बजे गांव से लगभग पांच सौ मीटर दूर चकरोड के बगल में स्थित राम अवध के खेत में वीरेंद्र का रक्त रंजित शव पड़ा देख ग्रामीण सकते में आ गए। पति की हत्या की खबर पाकर पत्नी के साथ ही पुलिस भी मौके पर आ गई। छानबीन के दौरान पुलिस ने शव के पास ही वीरेंद्र की टूटी मोबाइल, चकरोड पर उसकी साइकिल, बोरी में खाद व गेहूं का बीज पड़ा हुआ पाया। पत्नी के साथ ही ग्रामीणों ने रंजिश के चलते वीरेंद्र की लाठी-डंडा व ईंट से कर हत्या किये जाने की बात कही। उनका कहना है कि वीरेंद्र के चेहरे पर ईंट से भी प्रहार किया गया है। शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।