लालगंज आज़मगढ़ । आज सोमवार को तरवाँ थाना क्षेत्र के पित्थौरपुर गांव में लेखपाल तथा उनकी पत्नी की धारधार हथियार से हत्या कर दिए जाने से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया था। खबर लगते ही एसपी आज़मगढ़ सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौक़े पर पहुँच गया और जाँच पड़ताल आरंभ कर दी गई थी पुलिस ने देर शाम तक लेखपाल राम नगीना राम के पुत्र उदय प्रताप की तहरीर पर अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज करके जाँच पड़ताल तेज़ कर दी है। पुत्र के अनुसार उनके माता पिता गाँव के घर से रात नए अर्ध निर्मित मकान में सोने आए थे कि देर रात अज्ञात द्वारा उनकी हत्या कर दी गयी। पुत्र उदय प्रताप ने बताया की उनकी पिता मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद के सरौंदा गांव के चकबंदी के लेखपाल थे। उनकी किसी से कोई जाति रंजिश नही थी ।
Home / BREAKING NEWS / पित्थौरपुर दोहरे हत्याकांड मे पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के ख़िलाफ़ दर्ज किया मुक़दमा, जांच पड़ताल आरंभ
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …