गंभीरपुर/ आजमगढ़। विकासखंड मोहम्मदपुर के ग्राम सभा गंभीरपुर व ग्राम सभा बसिरहा मे गरीब कल्याण अन्य वितरण योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को अन्न का वितरण मुख्य अतिथि जिला कार्यसमिति सदस्य लालगंज विजय प्रकाश मिश्रा व सप्लाई इंस्पेक्टर सुरेंद्र प्रताप द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा लाभार्थी परिवारों को गेहूं, चावल, चना, तेल, नमक का वितरण किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान संतोष कुमार,टेक्निकल इंजीनियर प्रमोद यादव, पर्यवेक्षक रामबचन राम, कोटेदार विद्यावती देवी, ग्राम प्रधान बसिरहा मंतोष यादव, कोटेदार बृजलाल यादव,समाजसेवी इंजीनियर संजय यादव, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन बिंद, क्षेत्र पंचायत सदस्य जसकरन यादव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। जिसमें लाभार्थी राधिका देवी, ढीलाऊ, कमलावती, रामावती, अनीता, इंद्रासनी, गीता, पाना देवी, उर्मिला, गीता, फिरता देवी, हसीना बानो समेत अनेक लाभार्थियों को राशन का वितरण किया गया।राशन वितरण के उपरांत भाजपा नेता विजय प्रकाश मिश्रा ने कहा कि देश के एसएससी प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी वाह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी जी महाराज द्वारा देश व प्रदेश के हर नागरिक की सुख सुविधा के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसका अन्य वितरण योजना एक महत्वपूर्ण अंग है भाजपा सरकार का मात्र एक सपना है हर सरकारी सुविधा का लाभ बिना किसी भी बिचौलिए के हर एक आखरी व्यक्ति तक पहुंचे। हरकत सरकारी सुविधा का लाभ हर जाति हर धर्म हर समुदाय के लोगों को दिया जा रहा है किसी के साथ किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है और केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक महत्वाकांक्षी योजनाओं की बदौलत 2022 में हम लोग पुनः भाजपा की सरकार बनाएंगे।
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …