लालगंज आजमगढ़ । एमएम इंग्लिश पब्लिक स्कूल बनारपुर में कक्षा 2 से 10 तक के विद्यार्थियों के मध्य वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय के चेयरमैन अबुल्लैस खान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का समाजसेवी तथा सह प्रबंधक फैजान अहमद के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया, इसके बाद खेल आरंभ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश सिंह, कोऑर्डिनेटर मिर्जा आसिफ बेग, अबू बकर, पंकज सिंह की देखरेख में विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ। इसमें खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन, क्रिकेट, गोला फेंक, रिले रेस, रोप स्कीपिंग, बैलून रेस आदि खेल आयोजित किए गए। इन प्रतियोगिताओं में एमएम स्टार कप्तान अज़र शेख की टीम विजेता रही। जबकि बैडमिंटन में अंजलि मौर्या, रिले रेस में कशिश भारती, बैलून रेस अंशु चौहान, म्यूजिकल चेयर मोहम्मद अरहान, गोला फेंक राघवेंद्र चौहान, विजई रहे। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक सुनील कुमार, सोनी मौर्या, ज़ेबा शेख, शाज़मा शेख, अनीता सिंह, तबस्सुम खान, नूर सबा खान आदि मुख्य रूप से प्रतियोगिता की देखरेख करते रहे।
Home / BREAKING NEWS / एमएम इंग्लिश पब्लिक स्कूल बनारपुर में कक्षा 2 से 10 तक के विद्यार्थियों के मध्य आयोजित किया गया विभिन्न खेलों का मुकाबला
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …