मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के पूरा किशुनी गांव में शिवम जायसवाल उर्फ बाबू पुत्र हरि प्रकाश जायसवाल सप्लाई स्पेक्ट्रे द्बारा काला बाजारी का आरोप लगाया गया पूरा किशुनपुर
का राइस मिल संचालित हो रहा था। बीते 11 व 13 अक्टूबर 2021 को मार्केटिंग इंस्पेक्टर शैलेंद्र प्रताप गौड़ व अमित सिंह मार्केटिंग इंस्पेक्टर कनिष्ठ सहायक ने दीदारगंज थाने में राइस मिल संचालक शिवम जायसवाल के ऊपर करोड़ों रुपए के सरकारी चावल की कालाबाजारी का गमन का आरोप लगाते हुए तथा रजिस्टर/अभिलेखों को नहीं दिखाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया था। व
राइस मिल के दोनों गोदामों को सीज कर दिया गया था। तभी से पुलिस आरोपी की तलाश जुटी हुई थी । शुक्रवार की सुबह शिवम् जयसवाल को दीदारगंज थाने की पुलिस हिरासत में ले कर जेल भेज दिया
कि शुक्रवार को थानाध्यक्ष दीदारगंज मदन कुमार गुप्ता व उपनिरीक्षक नागेश चौधरी शांति व्यवस्था के लिए क्षेत्र में मौजूद थे, कि मुखबिर ने आकर बताया की गबन के मामले में आरोपित शिवम जायसवाल सिकरौर में मौजूद है। सूचना पर थानाध्यक्ष अपने पुलिस बलों के साथ सिकरौर बाजार में पहुंचकर गबन के आरोपित शिवम जायसवाल पुत्र हरि प्रकाश जायसवाल ग्राम सिकरौर थाना सरायमीर को गिरफ्तार कर लिया। तथा सरकारी चावल से संबंधित रजिस्टर /अभिलेखों के बारे में पूछने पर गिरफ्तार आरोपित हीला हवाली करने लगा। जिसे पुलिस अपने साथ थाने ले आई, और माननीय को न्यायालय चालान कर दिया गया।