लालगंज (आजमगढ़)। विकासखंड लालगंज तथा पल्हना वह तरवां में प्रधान बीडीसी तथा नगर पंचायत के सदस्य व अन्य मतदाताओं ने मतदान की प्रक्रिया मे शाम के 4 बजे तक हुए मतदान में भारी मतदान किया।
लालगंज ब्लाक में 92 प्रधान, 101 वीडीसी, जिसमें उबारपुर प्रथम से एक मृतक हैं और 4 जिला पंचायत सदस्य, नगर पंचायत में 11 सदस्य एक चेयरमैन समेत कुल 208 मतदाताओं में से 202 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। पल्हना ब्लॉक में 56 बीडीसी, 48 प्रधान, पंचायत सदस्य 2, तथा एक सांसद, 107 मतदाताओं में 106 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी प्रकार तरवां में 188 में 184 मत पड़े। कुल मिलाकर मतदान सकुशल संपन्न हो गया। विधान परिषद सदस्य के लिए हुए इस चुनाव की मतगणना आगामी 12 अप्रैल को होगी। आपको बता दें कि 5 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिसमे भाजपा से अरुण कान्त यादव, सपा से पूर्व एमएलसी राकेश यादव उर्फ गुड्डू, मऊ जिले के एमएलसी जसवंत सिंह के पुत्र विक्रांत सिंह व दो अन्य निर्दल प्रत्याशीयों में अम्बरीश कुमार विजयंता और सिकंदर कुमार कुशवाहा मैदान में हैं।
ब्यूरो चीफ मिर्जा तारिक बेग