विगत दिनों लालगंज में मीटिंग करके यह निर्णय लिया गया था कि बाजार को अतिक्रमण मुक्त किए जाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसी क्रम में जहां ऑटो रिक्शा आदि को बाजार के दोनों तरफ रोक दिया जा रहा है और बाजार में घुसने वाले ऑटो रिक्शा वगैरह का चालान किया जा रहा है वहीं आज सोमवार को एसडीएम लालगंज एसएन त्रिपाठी के नेतृत्व में दुकानों के बाहर पटरियों पर या नाली पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया। जिससे बाजार में पूरी तरह हड़कंप की स्थिति बनी रही। अधिकांश दुकानदारों ने अपने सामान स्वयं हटा लिए और अतिक्रमण मुक्ति के बाद बाजार खुली हुई दिखाई देने लगी। इस अवसर क्षेत्राधिकारी मनोज रघुवंशी कोतवाल देवगांव शशि मोले पांडे ,तहसीलदार उमा शंकर त्रिप्ताही, नायब तहसीलदार पंकज साही , ईओ राम बचन यादव, चौकी इंचार्ज भारी दल बल के साथ मौजूद रहे।
Home / BREAKING NEWS / उप जिलाधिकारी एसएन त्रिपाठी के नेतृत्व में नगर पंचायत कटघर लालगंज में हटवाया गया अतिक्रमण
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …