आज रविवार को दौना जेहतमंदपुर स्थित नाजमा स्कूल के बगल में हाजी इसरार अहमद व हामिद अली एडवोकेट ने आयुर्वेद हर्बल दवाखाना का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर डॉक्टर लाल बहादुर सरोज के उद्घाटन के अवसर पर कहा यह दवाखाना जनता की सहूलियत के लिए खोला गया है ताकि लोगों को दूरदराज भटकना न पड़े। हाजी इसरार व हमीद वकील ने संयुक्त रूप से कहा कि हर्बल दवाखाना खुलने से गांव वालों को काफी सहूलियत प्राप्त होगी और इससे आमजन को फायदा होगा। एनबीआरएस के संस्थापक नसीम आज़मी, नूर आलम प्रधान, मंसूर प्रधान, शहाबुद्दीन उर्फ पप्पू, मुजम्मिल, सब्बू खान, जैनुल अंसारी आदि इस मौके पर प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Home / BREAKING NEWS / दौना जेहतमंदपुर स्थित नाजमा स्कूल के बगल में हाजी इसरार अहमद व हामिद अली एडवोकेट ने आयुर्वेद हर्बल दवाखाना का फीता काट कर किया उद्घाटन
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …