देवगांव कोतवाली प्रभारी शशि मौली पांडे के नेतृत्व में देवगांव के जिवली तिराहे पर वाहन चेकिंग की गई जिसमें 25 वाहनों का चालान किया गया। आज सोमवार को की गई चेकिंग में 25 वाहनों में 12 मोटरसाइकिल और 13 चार पहिया वाहनों का चालान किया गया। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के दिशा निर्देश पर निरंतर चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत सीट बेल्ट न लगाने, गाड़ी अधिक गति से चलाने, लाइसेंस न रहने, हेलमेट न लगाने तथा यातायात नियमों का पालन न करने आदि के खिलाफ विशेष रूप से अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें निरंतर वाहनों का चालान किया जा रहा है ताकि लापरवाही पर अंकुश लग सके। इस अवसर पर हेड कास्टेबल संतोष कुमार तिवारी,कास्टेबल सुरेश कुमार राजभर, मनीषा पांडे,रोशनी गुप्ता, शुभ नारायण पांडे आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग