रिर्पोट विजय यादव
ठेकमा आजमगढ़ सदर लोकसभा सीट से विजई घोषित हुए दिनेश लाल निरहुआ सम्मोपुर गांव में शक्ति पीठ मां भवानी के दर्शन किए उन्होंने कहा कि हमारा गांव ग्राम सम्मोपुर है फिल्मी दुनिया में हम इसी स्थान से सुपर स्टार भी बने मां की कृपा हमारे ऊपर बनी रहे जो सपना हमारा था आजमगढ़ लोकसभा चुनाव में जीत कर पूरा कर दिया मां भवानी का पूजा अर्चना भी किए लालगंज विधानसभा के कार्यकर्ताओं की भी हमारी जीत में अहम भूमिका थी अपने कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए एक निर्धारित टाइम रखा कार्यकर्ताओं से मिलकर बहुत खुशी हुई आजमगढ़ की जनता परिवर्तन चाहती थी उनका सपना पूरा हो गया कार्यकर्ताओं को मुलाकात करने के लिए संदेश भी भिजवा दिया था आज उनसे मिलकर बहुत खुशी हुई उन्होंने कहा कि हमारा सपना है कि गोरखपुर से आजमगढ़ तक रेलवे लाइन को जोड़ने का काम करूंगा इस संबंध में मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात करूंगा जनता के अंदर जो सपना है उसको मैं अवश्य पूरा करूंगा जनता ने सपा के गढ़ को तोड़ने का कार्य किया है उनके विश्वास पर मैं खरा उतरूंगा अखिलेश जी से पहले मेरा घर आजमगढ़ था जो कि मैं ग्राम सम्मोपुर में 1998 से 2005 तक मैं यहां पर रेगुलर रहा हूं जोकि वर्जिनल घर हमारा आजमगढ़ सम्मोपुर ही घर है को जनता ने हमारे ऊपर विश्वास जताया मैं आजमगढ़ में विकास की गंगा बहा दूंगा जनता को विश्वास दिलाता हूं कि आजमगढ़ जिले के अंदर ऐसा कार्य कर दूंगा हर जनता की मुख से यही आवाज निकले गी की निरहुआ भैया लालगंज सदर लोकसभा सीट दोनों जनता भाजपा की झोली में डाल देगी हम अखिलेश भैया जैसा कार्य नहीं करूंगा आजमगढ़ की जनता हमारा परिवार है परिवार के साथ हरदम को मिलते जुलते रहेंगे उनके दुख की सुख में सहभागी बना रहूंगा भाजपा नेता सुनील शास्त्री के नेतृत्व ठेकमा वीडियो अखिलेश मिश्रा एडीओ पंचायत मिथिलेश राय भाजपा नेता अजय कुमार सिंह अनिल राय बरदह मंडल अध्यक्ष, प्रधान संघ अध्यक्ष प्रमोद राय,सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।