आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के बाद 11 से 17 अगस्त तक मनाए जा रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत कटघर लालगंज के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आज बुधवार को पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा 9 के बच्चे प्रथम, कक्षा 10 के बच्चे द्वितीय और कक्षा 12 के बच्चे तृतीय स्थान पर रहे। पेंटिंग रिशु ने प्रथम स्थान, खुशी ने द्वितीय और आसमां ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर चेयरमैन विजय सोनकर, प्रधानाचार्या अनुराधा गौतम, सुनीता यादव, प्रीति, कविता सिंह, माया देवी जैसवार, सुषमा यादव, बृजलाल आदि मौजूद रहे। चेयरमैन विजय सोनकर ने इस मौके पर छात्राओं की तारीफ की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्राओं के हौसले बुलंद होते हैं और उन्हें आगे बढ़ने में सहायता प्राप्त होती है इसलिए ऐसे आयोजन किया जाना नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता के आयोजन कर्ताओं को भी वह धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
Home / BREAKING NEWS / राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आज बुधवार को पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …