बरसात का अधिकांश समय बीत जाने के बाद भी बारिश न होने के परिणाम स्वरूप जहां विभिन्न गांवों में पानी की समस्या उत्पन्न होती जा रही है। वहीं लालगंज विकासखंड क्षेत्र के बैरीडीह गांव में निर्मित पानी की टंकी पूरी तरह सफेद हाथी साबित हो रही है।
गांव के लोगों के अनुसार इससे किसी को एक बूंद पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। करोड़ों रुपए की लागत से बनी यह टंकी गांव के दक्षिणी भाग में सड़क के किनारे निर्मित कराई गई है। ग्रामीणों का कहना है कि खराब गुणवत्ता की पाइप आदि लगाए जाने से लोगों के घर पर पानी नहीं पहुंच पा रहा है। सबको स्वच्छ जल उपलब्ध कराए जाने के लिए सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। लेकिन इस गांव में बनी पानी की टंकी अब तक किसी काम की साबित नहीं हो पा रही है। गांव के मिर्जा तारिक बेग, वसीम अहमद, अज़ीम अहमद,पप्पू आदि ने बताया कि टंकी निर्मित हुए लगभग 15 वर्ष बीत गए और लोगों ने सोचा था कि उन्हें अब स्वच्छ जल प्राप्त होगा लेकिन अभी तक किसी भी घर को जल की सप्लाई नहीं की जा पा रही है और यह पूरी तरह बेकार साबित हो रही है।