बिजली बिल से परेशान खुरसू गांव के ग्रामीणों की शिकायत पर विद्युत विभाग लालगंज के उप खंड अधिकारी नवरत्न आराम के नेतृत्व में खुर्सू गांव में कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें गलत बिल में सुधार किया गया और ढाई लाख रुपए की वसूली की गई।
आपको बता दें कि बिजली बिल से परेशान होकर लालगंज तहसील क्षेत्र के खुर्सू गांव के भारी संख्या में ग्रामीण 2 दिन पहले लालगंज विद्युत उपकेंद्र पर पहुंच कर अपने बिल को संशोधित किए जाने की मांग किए थे। उनका आरोप थाकि 3 वर्ष पूर्व इन लोगों का आधार कार्ड आदि लिया गया था और तब से अब तक इन्हें कोई सूचना नहीं दी गई थी कि इनका कनेक्शन हुआ है या नहीं। ग्रामीणो आरोप था कि कुछ स्थानों पर मीटर भी लगाया गया, लेकिन मीटर के हिसाब से रीडिंग न करके मैनुअली हिसाब से इन्हें अचानक भारी भरकम बिल थमा दिये जाने से ग्रामीण काफी परेशान होकर लालगंज पहुंचे थे।
मामला लालगंज तहसील के अंतर्गत ग्रामसभा खुरसू का है जहां बिजली बिल से परेशान ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान बलवंत सिंह के नेतृत्व में लालगंज विद्युत उपखंड पर पहुंचकर अपनी बिल को संशोधित किए जाने की मांग किएथे।ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया था कि हमारे ग्राम सभा में 3 साल पहले विद्युत विभाग के कर्मचारी आए थे और कनेक्शन नहीं किए थे मगर अब आ कर मनमाने ढंग से सबकी बिल तय कर रहे हैं जिससे गांव के लोगों में अफरा-तफरी और घबराहट का माहौल बना हुआ है। प्रधान ने बताया कि इनमें अधिकांश गरीब लोग हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अधिकारियों ने गांव में पहुंचकर इसकी जांच पड़ताल किए जाने का आश्वासन दिया गया था। उसी क्रम में आज विद्युत उपखंड अधिकारी नवरत्न राम, जे ईसुबोध , तथा लाइनमैन सहित बिजली कर्मचारी पहुंचे थे। प्रधान बलवंत सिंह ने ग्रामीणों को इकट्ठा कर 50 बिजली का बिल सुधर वाया, तीन लोगों की विद्युत चोरी भी पकड़ी गई जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।