ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग
आज गुरूवार को बैरीडीह में मदरसा इस्लामिया क्लब की ओर से एक दिवसीय वालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इस में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट का उद्घाटन आज सवेरे रईस अहमद उर्फ चुन्नू ने किया। समापन समाजसेवी मिर्जा तारिक बेग ने किया।
आज सवेरे आने वाली सभी टीमों का सर्विस टू ऑल के आयोजक मोहम्मद अहमद ने स्वागत किया। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें खेलेंगी जिसमें सर्विस टू ऑल जनसेवा केंद्र, फहीम इलेक्ट्रीशियन, मंजीर पट्टी, बीनापारा, काशिफ क्लब, मंगरावा, आबिद क्लब बैरीडीह और मिर्ज़ा क्लब बैरीडीह ने इंट्री कराई है।उद्घाटन मैच मिर्ज़ा क्लब और फहीम इलेक्ट्रीशियन के मध्य खेला गया जिसमें फहीम क्लब की टीम ने टास जीत कर मैच की सर्विस से शुरूआत की जिसमें फहीम इलेक्ट्रीशियन ने मिर्जा क्लब को पहले राउंड में 7/14 और दूसरे राउंड में 9/14 से पटखनी दे दी। वही फाइनल मैच रागिब जनरल स्टोर ने गोल्डन क्लब कटौली को हरा कर फाइनल मैच पर कब्ज़ा जमा किया।इस मौके पर मिर्जा शमशाद, मिर्जा कुतबू, मंजर अहमद, अजीम अहमद, अब्दुल्लाह बेग, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद काशिफ, अबू हुजैफा बेग आदि मौजूद रहे।