डॉक्टर वेलफेयर सोसाइटी लालगंज आजमगढ़ द्वारा होली मिलन समारोह न्यू श्रेया हॉस्पिटल पर आयोजित हुआ जिसमें डॉ यस आर सरोज साहब ने कहा होली का त्योहार आपसे भाईचारा प्रेम एवं सौहार्द का पर्व है इसमें सभी लोग आपस में गले मिलकर एक दूसरे की बुराइयों को त्याग कर आपसी स्नेह सम्मान को बढ़ाते हैं नई कार्यकारिणी का चुनाव द्वारा गठन भी हुआ जिसमें संरक्षक डॉ श्रीनाथ अध्यक्ष डॉ एस आर सरोज उपाध्यक्ष डॉ अनिल श्रीवास्तव डॉ डी यस सिंह डॉ सुशील सिंह महासचिव डॉक्टर पीके राय सचिव डॉ मो अनवर कोषाध्यक्ष डॉक्टर रामचंद्र सरोज डॉ विमल सिंह कार्यकारिणी डॉ राजवंत चौहान डॉ अनिल विश्वकर्मा डॉ हमजा डॉ सलीम डॉ अरशद कासमी डॉ एम उपाध्याय डॉ नवीन उपरोक्त पदाधिकारियों के अलावा कार्यक्रम में डॉ विजय शंकर डॉ आर एस त्यागी डॉ राम नयन डॉ देवाशीष शुक्ला डॉ प्रमोद चौहान डॉ यस यन राय डॉ पीयूष डॉ सुरेंद्र गुप्ता डॉ विपिन डॉ मनोज प्रजापति डॉ गुलजार डॉ शंकरराव डॉ राम भुवन डॉ पी एल गुप्ता डॉक्टर नोमान डॉक्टर सुदेश डॉक्टर डॉ नसीम डॉक्टर अबू सहमा डॉ विजय बहादुर डॉ डीके विश्वकर्मा डॉ बी एल विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रदीप कुमार ने किया अंत में सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
Home / BREAKING NEWS / डॉक्टर वेलफेयर सोसाइटी लालगंज आजमगढ़ द्वारा होली मिलन समारोह न्यू श्रेया हॉस्पिटल पर आयोजित हुआ
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …