ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग
आजमगढ़ लालगंज तहसील क्षेत्र के बैरीडीह गांव के मोहम्मद सालेह पुत्र रईस प्रधान ने नीट परीक्षा में 610/720 अंक पा कर अपने क्षेत्र का नाम किया रोशन।
देश की सबसे बड़ी परीक्षा मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का रिजल्ट (NEET Result 2023) आ गया है जिसमे बैरीडीह के मोहम्मद सालेह पुत्र रईस अहमद प्रधान ने 610/720 अंक प्राप्त कर के परीक्षा उत्तीर्ण कर के आजमगढ़ जनपत एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया। जहां अपनी पढ़ाई नूरजहां चिल्ड्रेन स्कूल से की थी अपने स्कूल का भी गौरव बढ़ाया, और स्कूल के बच्चे एवम् मैनेजमेंट ने भी बच्चे को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दीं, और सभी गांव वा छेत्र के लोगो ने मिठाई खिला कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।वही बधाई देने में डॉक्टर मिर्ज़ा आदिल बेग, मििर्ज़ा जमाालू, राशिद बेग, मिर्ज़ा जावेद बेग, मिर्ज़ा जाहिद बेग, मिर्ज़ा साजिद बेग,मिर्जा ताबिश बेग,अतीक प्रधान, सम्मू खान, अबू तारिक, मोहम्म्द अबू अहमद,हाजी राजू,तारिक एमबीए, आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।