लालगंज तहसील के बैरीडीह बस्ती में विगत दिनों आकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर जल गया। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम अचानक बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर तेज आवाज के साथ जल गया और तब से अब तक गांव में पूरी तरह अंधेरा छाया हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार इस भीषण गर्मी में लोग न तो सो पा रहे हैं और ना ही उनका बिजली से चलने वाला कोई और काम हो पा रहा है। सिंचाई व्यवस्था भी पूरी तरह बाधित है और धान की नर्सरी तैयार करने आदि को लेकर भारी समस्या झेलनी पड़ रही है रात को मच्छरों के आतंक से नींद पूरी नहीं हो पा रही है और ग्रामीण काफी परेशान हैं। ग्रामीणों ने जनहित में अविलंब खराब हो गए ट्रांसफार्मर को बदल कर नया ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांग की है।