ब्यूरो रिपोर्ट
लालगंज आजमगढ स्थानीय तहसील क्षेत्र के लफिया गांव के अन्नपूर्णा चावल उद्योग परिसर में संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी आजमगढ़ दिनेशचंद्र मिश्रा ने पौधरोपण किया । पौधरोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी ने कहा कि जिले के सभी राइस मिलो पर , विपणन शाखाओं पर मिलाकर कुल दो पौधों का रोपण किया गया । ग्लोबल वार्मिंग के कारण विश्व परेशान है । ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए पौधरोपण करना अति आवश्यक है ।जिसके तहत हमारा पूरा विभाग पौधरोपण में जुड़ा हुआ है । इस अवसर पर अंशुमाली शंकर , जिला खाद्य विपणन अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह , गायत्री सिंह क्षेत्रीय विपणन निरीक्षक लालगंज , विरेन्द्र सिंह विपणन निरीक्षक मेंहनगर , संजय कुमार वर्मा विपणन निरीक्षक तरवा , राजेश कुमार सिंह , आनन्द कुमार सिंह टुनटुन , संजय सिंह , प्रदीप सिंह प्रधान , अमरबहादुर सिंह , रविप्रकाश सिंह , भोला सिंह , आदित्य सिंह , चंदन सिंह , सौरव सिंह , शेरबहादुर सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।