ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज आजमगढ़ द्वारा किया गया उद्यमिता चौपाल का आयोजन। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेल द्वारा सिकरौरा ग्राम सभा में उद्यमिता चौपाल का आयोजन पंचायत भवन सिकरौरा में किया गया। संस्थान के कुलसचिव एवं एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेल के प्रभारी डॉ अम्बरीष सिंह ने ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार एवं उद्यमिता से जुड़े अनेक पहलुओं से अवगत कराया। डॉ सिंह ने युवाओं को केंद्र एवं राज्य सरकार की उद्यमिता विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों और योजनाओं का भी उल्लेख किया और युवाओं को संस्थान से जुड़कर उनसे इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। डॉ अम्बरीष सिंह ने यह भी कहा की संस्थान के ई क्लिनिक में आकर ग्रामीण युवा अपने उद्यमी गुणों और नवाचारों को एक अच्छे बिजनेस मॉडल में परिवर्तित करने पर कार्य कर सकते हैं। डॉ सिंह ने संस्थान के निदेशक प्रो बी के त्रिपाठी के मार्गदर्शन और प्रेरणा से शुरू किए गए संस्थान के इन नवाचारों का युवाओं द्वारा अधिक से अधिक लाभ उठाने का आवाह्न किया। चौपाल में संस्थान के छात्र प्रतिनिधियों ने भी सहभाग किया और ग्रामीण जीवन के विभिन्न पहलुओं से परिचित हुए। उद्यमिता चौपाल में सिकरौरा के युवाओं ने काफी संख्या में प्रतिभाग किया। चौपाल के सफ़ल आयोजन में सिकरौरा ग्राम सभा के श्री अजय विश्वकर्मा, दीपक, अरविंद, अभिषेक, एवं अन्य युवाओं का विशेष सहयोग रहा।