आजमगढ़ 08 अप्रैल– विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान (01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024) के दृष्टिगत संचारी रोगों से बचाव हेतु जनपद में विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई, फॉगिंग, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं नालों की साफ-सफाई करायी जा रही है।
इसी क्रम में नगर पालिका परिषद मुबारकपुर क्षेत्र में फागिंग करायी गयी। कृषि विभाग (कृषि रक्षा अनुभाग) द्वारा जेई/एईएस रोग के रोकथाम हेतु विशेष संचारी रोग चूहा/छछूंदर नियंत्रण अभियान के माध्यम से लोगों को इससे बचाव/उपाय के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा ब्लाक सठियांव, रानी की सराय, निजामाबाद सहित समस्त विकास खण्डों में अभियान चलाकर आमजन को संचारी रोगों से बचाव हेतु सुकर पशुपालकों को आबादी से दूर सुकर पालने की सुझाव दिया गया एवं आवश्यक दवाएं भी वितरित की गयी। इसी के साथ ही पशुओं की नियमित साफ-सफाई करने एवं उनके आस पास की भी सफाई करने के निर्देश दिये गये।
आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा संचारी रोगों से बचाव/उपाय के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करने हेतु विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का पोस्टर बांटा गया एवं चस्पा किया गया। इसी के साथ ही स्कूलों में छात्र/छात्राओं को भी संचारी रोगों से बचाव के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।