आजमगढ़ 08 अप्रैल– लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद के समस्त तहसीलों/विकास खण्डों में (स्वीप) मतदाता जागरूकता, रैली, चौपाल के कार्यक्रम समस्त उप जिलाधिकारियों द्वारा आयोजित करते हुए जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज लोक सभा क्षेत्र 68-लालगंज के अन्तर्गत बूथ सं0 116, 117 पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 351-विधान सभा लालगंज में जयनाथ मेमोरियल फार्मेसी कालेज में युवा मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया गया एवं उनके आस पास के लोगां को भी 25 मई के दिन मतदान करने के लिए जागरूक करने की अपील की गयी। कम्पोजिट विद्यालय कैथीशंकरपुर लालगंज में बूथ संख्या 198 व 199 पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से मतदान के दिन शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।
कन्या प्रा0पा0 लहर पार में बूथ सं0 213 पर चुनावी चौपाल का आयोजन मतदाताओं को मतदान दिवस 25 मई 2024 को शत प्रतिशत मतदान कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जागरूक किया गया। प्रा0पा0 रसूलपुर उर्फ पासीपुर में बूथ सं0 214 पर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु चुनावी चौपाल का आयोजन किया गया। बूथ सं0 288 प्रा0पा0 दशवन्तपुर में चुनावी चौपाल का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान के दिन शत प्रतिशत मदतान करने के लिए प्रेरित किया गया।
इसी के साथ ही बूथ सं0 219 पू0मा0वि0 मोलनापुर नत्थनट्टी, बूथ सं0 294 प्रा0पा0 अलहनी, बूथ सं0 293 प्रा0पा0 विष्टारा एवं बूथ सं0 298 प्रा0पा0 टहर किशुनदेव में चुनावी चौपाल का आयोजन लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत मतदान दिवस 25 मई 2024 को शत प्रतिशत मतदान की अपील की गयी। संबंधित विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली के माध्यम से आमजन को लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।
इसी के साथ ही जनपद के समस्त विधान सभा क्षेत्रों के अन्तर्गत संबंधित अधिकारियों द्वारा चुनावी चौपाल, जागरूकता रैली, मानव श्रृंखला एवं बाइक रैली के माध्यम से लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत निर्वाचन दिनांक 25 मई 2024 को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।