दीदारगंज थाना क्षेत्र के कुशलगांव गांव के उत्तर तरफ स्थित पोखरे में नहाते समय स्थानीय निवासी चार बच्चों की डूबने से मृत्यु हो गई। ग्रामीणों द्वारा बताया गया की समय करीब दो बजे स्थानीय गांव कुशलगांव निवासी यस पुत्र लौटन कुमार उम्र करीब 8 वर्ष, अंश पुत्र जयचंद कुमार उम्र करीब 8 वर्ष, समर पुत्र कमलेश कुमार उम्र करीब 9 वर्ष, राजकुमार पुत्र कमलेश उम्र करीब 5 वर्ष जो गेहूं की बाल बीनने के लिए गांव के उत्तर तरफ खेत में गए थे।
दोपहर में पोखरे में कपड़ा निकालकर नहाने लगे और डूब गए साम को लगभग चार बजे पशु चराने हेतु गांव के कुछ लोग गए थे और बच्चों का सिर्फ कपड़ा देखकर आश्चर्य में पड़ गए जब संदेह बस पोखरे में उतर कर खोज बीन की तो चारो बच्चे पोखरे में डूबे मिले जिसे ग्रामीणों की मदद से आनन फानन में फुलेश में स्थित प्रकाश हास्पिटल ले गए जहां बच्चों की हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सक ने जिला अस्पताल जौनपुर भेज दिए ।
जहां दीदारगंज थानाध्यक्ष निरीक्षक अखिलेश कुमार भी सूचना पर जिला चिकित्सालय जौनपुर पहुंच गए। जहां पर चिकित्सकों ने चारो बच्चों को मृत घोषित कर दिया।