प्रयागराज जिले के कलेक्ट्रेट परिसर के संगम सभागार में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विष्णु कुमार पाण्डेय की विदाई समाहरोह को सभी ने धूम धाम से मनाया और साथ ही सभी लोगों ने उनके उज्वल भविष्य की कामना भी की |तीस साल के अपने कार्यकाल में विष्णु कुमार की छवि बेहद साफ सुथरी व ईमानदार की रही |इस मौके पर मंगल गीत भी गए गए जिस गीत को वरिष्ठ सहायक अशोक कुमार ने गाया |
कार्यक्रम में उपस्थित रहे मुख्य भू राजस्व अधिकारी भानु प्रताप यादव, अपर जिलाआपूर्ति अधिकारी,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ माल विभाग के अध्यक्ष राजेश कुमार, महामंत्री वीरेंदर कुमार मिश्रा,ह्रदय शंकर पाण्डेय उपाध्यक्ष, संगठन मंत्री मोहम्मद परवेज, कोषाध्यक्ष जीतू व भरी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे |
सी•आर•ओ प्रयागराज ने अपने कार्यालय में भी विदाई समारोह किया एवं सेवानिवित्र कर्मचारी की काफ़ी सराहना भी की | इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोग रहे अशुलिपिक मनीष कुमार साहू, हंसराज, चंद्रभान सिंह, कुबेर, सचिन, नफीस,सुशील, बालेंन्दू, रतन इंसभी ने भावपूर्ण विदाई की |