देवगाँव में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी नवरात्रि के अवसर पर आरंभ होने वाली रामलीला के शुभारंभ के अवसर पर देवगांव में रामजानकी रथयात्रा बैंड बाजे के साथ निकाली गई। वर्षों पुरानी इस परम्परा को प्रारंभ रखते हुए धूम धाम से भगवान का स्वरूप धारण कर राम लक्ष्मण सीता के साथ यह रथ यात्रा निकाली गई। रथयात्रा पूरी बाजार का भ्रमण करते हुए सहीमल कुटी के स्थान पर गई। भ्रमण के समय जगह जगह रथ यात्रा का स्वागत किया गया। साथ पूजन अर्चन के साथ आरती भी की गई। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला का शुभारंभ आज से होगा जिसमें लोगों के बीच सामाजिक दूरी मास्क आदि की व्यवस्था करनी है तथा शासन की मंशा के अनुरूप मैदान मे क्षमतानुसार 50 प्रतिशत लोग ही रामलीला मैदान में बैठ सकेंगे। सुरक्षा के मद्देनज़र रथ यात्रा के साथ देवगाँव कोतवाली के उप निरीक्षक अनुपम जायसवाल के साथ हेड कांस्टेबल संतोष कुमार तिवारी व कांस्टेबल शिवम् सही कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे साथ ही रथ यात्रा के साथ गोरखनाथ साहू , राजकुमार , अवधेश सेठ , पप्पू चौरसिया . अजय जायसवाल सहित अन्य ग्रामवासी भी उपस्थित रहे ।
Home / BREAKING NEWS / देवगांव में रामलीला के शुभारंभ के अवसर पर धूम धाम से निकाली गई रामजानकी रथयात्रा
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …