आजमगढ़ लालगंज स्थिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिकरगाढ पर जिलाध्यक्ष भाजपा लालगंज ऋषि कांत राय ने आयुष्मान कार्ड वितरित किया लाभार्थियों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा मोदी और योगी जी की सरकार संकल्पबध्य है की कोई गरीब असहाय पैसों के अभाव में दम न तोड़ पाए जिसके लिए केंद्र सरकार एवम राज्य सरकार को आभार साथ ही प्रेमा, प्रियका, गुरहु, सोनू, कमलेश, धरमा, सुभावती इत्यादि लाभ्यार्थी उपस्थित रहे
इस अवसर पर अधीक्षक डा. मनोज कुमार ,साधना सरोज, जिला मीडिया प्रभारी पंकज राय भाजपा लालगंज,मण्डल उपाध्यक्ष विशाल राय , मण्डल महामंत्री भाजपा आदर्श राय, शिवम, दीपक तिवारी, हर्षवर्धन सिंह, सुनील राय सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे