आजमगढ़ जिले के सिधारी मोहल्ले के रामलीला मैदान में नवयुवक मंगल दल द्वारा लगने वाली ऐतिहासिक मेला जो विगत कई वर्षों से लगने वाला मेला कोरोना कॉल की वजह से अनुमति ना मिलने से 2 वर्षों से मेले का आयोजन नहीं हुआ अब कोरोना की भयावह लहर के कम होने पर और सरकार द्वारा दिए गए निर्देश व गाइड लाइनों का पालन करते हुए इस वर्ष भव्य मेले का आयोजन किया गया और लगने वाले मेले की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है जिसमें मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना के साथ ही मेले में जनपद व प्रदेश के कोने-कोने से आए दुकानदारों द्वारा आकर्षक दुकानें सजाई गई है जिसमें बच्चों के खिलौने खिलौने, कॉस्मेटिक के सामान गुब्बारे की निशानेबाजी मिकी माउस तरह-तरह के छोटे बड़े झूले खाने पीने की तरह-तरह की दुकानें सजाई गई है पत्रकारों से हुई बातचीत में नव युवक मंगल दल ट्रस्ट के प्रबंधक बाबी सिंह ने कहा कि हम सभी जनपद वासियों कहना चाहेंगे कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में सिधारी के इस ऐतिहासिक मेले में आए और माता रानी का दर्शन कर कृपा प्राप्त करें और सपरिवार मेले का आनंद लें कोरोना व सरकार की दी गई गाइडलाइन का पालन अवश्य करें इस मौके पर अध्यक्ष विश्वजीत सिंह भी उपस्थित रहे।