सरुपहां गांव में बीएल इलेक्ट्रॉनिक के संचालक संतोष कुमार रावत ने एक बड़ी पहल की शुरूवात करते हुए माता की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर क्षेत्र के जरूरतमंदों को साड़ी आदि वस्त्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर संतोष कुमार रावत ने कहा जरूरतमंदों की सहायता से बढ़कर कोई भी कार्य नहीं होता। माताजी अपने जीवन में जरूरतमंदों का अत्यधिक ध्यान रखती थीं, इसलिए उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर हम ने जरूरतमंदों का ध्यान देकर उपरोक्त कार्यक्रम आयोजित किया ताकि माताजी की आत्मा को शांति प्राप्त हो सके। इस अवसर पर पल्हना भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अंशु मिश्रा ने कहा की उनके इस सराहनीय कार्य की जितनी भी प्रसंशा की जाय कम उन्होंने ग़रीबों असहाय व ज़रूरतमंद को वस्त्र वितरण कर एक बड़ी पहल की है इस अवसर पर सोनू यादव, उमेश रावत, सहित आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Home / BREAKING NEWS / सरुपहा में बीएल इलेक्ट्रॉनिक संचालक ने की बड़ी पहल माता की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर जरूरतमंदों में किया गया वस्त्र आदि का वितरण ।
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …