लालगंज आजमगढ । भारतीय जनता पार्टी जिला लालगंज किसान मोर्चा कार्य समिति की बैठक का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष लालगंज ऋषि कांत राय व मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष किसान मोर्चा गोपेश्वर त्रिपाठी ने श्याम प्रसाद मुखर्जी , पंण्डित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गोपेश्वर त्रिपाठी ने कहा कि जिला कार्यसमिति की बैठक में जिले के सभी छोटे बड़े कार्यकर्ताओं से मिलने जानने व समझने का अवसर प्राप्त होता है। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषि कांत राय, लालजी यादव, रामानंद उर्फ नन्हे, पंकज सिंह, दिवाकर सिंह, बलराज सिंह, सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, ज्योति प्रताप सिंह सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया। इस अवसर पर आगामी चुनाव पर विस्तृत रूप से चर्चा भी की इस मौक़े पर मण्डलअध्यक्ष किसान मोर्चा लालगंज संतोष तिवारी, शेर बहादुर सिंह, विजय शंकर तिवारी, मीडिया प्रभारी पंकज राय, किसान मोर्चा मीडिया प्रभारी राज कुमार चौबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लालगंज किसान मोर्चा ज्योति प्रकाश सिंह व संचालन जिला महामंत्री विजय शंकर तिवारी ने किया ।
ब्यूरो चीफ मिर्जा तारिक बेग