मेंहनगर(आजमगढ़) स्थानीय तहसील परिसर में बुधवार को मेंहनगर अधिवक्ता संघ ने बार अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा के नेतृत्व में विगत दिनों शांहजहा पुर जनपद न्यायालय में सरेआम अधिवक्ता भूपेन्द्र सिंह की हुई नृसंश हत्या की निंदा करते हुए आक्रोशित होकर उप-जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम प्रियंका प्रियदर्शिनी को ज्ञापन सौंपते हुए मृतक अधिवक्ता के आश्रित को पच्चास हजार रुपये का मुवाबजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की।वहीं अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में असलहा के प्रवेश पर रोक लगाने के साथ ही अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने की मांग की।इस दौरान बार के मंत्री अशोक यादव, राम जनम सिंह, रामनिवास यादव ,विनोद कुमार सिंह, शुशील राय,पवन कुमार सिंह, राजबहादुर सिंह ,रामदरश आदि उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / न्यायालय परिसर में हत्या को लेकर मेहनगर में अधिवक्ता संघ ने किया प्रदर्शन उप-जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …