आजमगढ देवगांव बघरवां उर्फ मोलनापुर में NH-233 पर मार्ग दुर्घटना में एक बछड़ा गंभीर रूप से घायल होकर पड़ा हुआ था जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं था। इससे मार्ग दुर्घटना की भी आशंका बनी हुई थी लेकिन सूचना पाकर देवगांव कोतवाली के हेड कांस्टेबल संतोष कुमार तिवारी अपने हमराही के साथ वहां पहुंचे और उस घायल बछड़े को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया ताकि उसकी जान बचाई सके। अन्यथा इस स्थिति में यह सड़क पर पुनः हादसे का शिकार हो सकता था तथा उसकी जान भी जा सकती थी। यही नहीं उन्होंने उसके घायल हुए अंगों पर देसी दवा आदि भी लगवई तथा अपने सूत्रों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए पशु चिकित्सालय पर इसकी सूचना भेजवाई । संतोष तिवारी के इस पशु प्रेम की लोगों ने खूब प्रशंसा की तथा उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। आपको बता दें संतोष तिवारी काफी पशु पक्षी प्रेमी हैं। उन्होंने कहा बेजुबानओं का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए क्योंकि यह भी जीव हैं और बेसहारा पशुओं का तो कोई सहारा नहीं होता। अगर हम आप इनकी सेवा नहीं करेंगे तो भला कौन इनकी सेवा करेगा।
Home / BREAKING NEWS / बघरवां उर्फ मोलनापुर में NH-233 पर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बछड़े को हेड कांस्टेबल संतोष तिवारी ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, चिकित्सक को दी सूचना
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …