गम्भीरपुर आज़मगढ़ । गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कटघर गोमाडीह मेले में किसी बात को लेकर चाकूबाजी हो गई जिसमें दो नौजवान बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें आनन फ़ानन में अस्पताल ले जाया गया है। जिसमें सरोज पुत्र राम अवतार (22) की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है जबकि दूसरा घायल नौजवान विनोद सरोज पुत्र राम अचल सरोज (25) भी घायल हुआ है। प्राप्त समाचार के अनुसार सोमवार को गोमाडीह में लगे मेले में यह युवक मेला देख रहे थे। मेला घूमते हुए दुर्गा पंडाल के पास जाकर खड़े हो गए। इसी बीच हमलावरों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई वाद विवाद इतना बढ़ गया की हमलावरों ने विनोद सरोज और सरोज पुत्र राम अवतार को चाकू मार दिया जिससे सरोज को काफी चोट आई बताई जा रही है। दोनों को उठाकर लोग हॉस्पिटल चले गये हैं जहां पर सरोज की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
Home / BREAKING NEWS / गोमाडीह मेले में चाकूबाजी मे दो युवक गंभीर रुप से हुए घायल गम्भीर हालात में भेजे गए अस्पताल ।
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …