अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तहसील नर्वल में संयुक्त अभियान चलाया गया उप जिलाधिकारी नर्वल अमित कुमार के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी सदर एवं आबकारी इंस्पेक्टर की उपस्थिति में ग्राम पारा तहसील व थाना नर्वल में अवैध शराब की रोकथाम हेतु छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान जल कुम्भी तालाब से लगभग 700 लीटर लहन व लगभग 10 लीटर कच्ची शराब बरामद कर नष्ट कर दिया गया।….
*🖊️सवांददाता विवेक पाण्डेय…..🗞️🎥*