लालगंज आज़मगढ़ । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में बुधवार को जहाँ कुल 102 लोगों कोविड-19 की जांच की गई तो वही सीएचसी में कुल 563 लोगों का टीकाकरण भी किया गया है सीएचसी इंचार्ज डॉ मनोज कुमार ने बताया कि आज बुधवार को कुल 102 लोगों की कोविड-19 की जांच की गई जिसमें 51 लोगों की रेंडम एंटीजन सैंपलिंग की गई इसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई, जबकि 51 लोगों की जाँच आरटी पीसीआर द्वारा की गई जिनकी रिपोर्ट एक-दो दिन में प्राप्त होगी। डॉ मनोज कुमार ने बताया कि आज सीएचसी में भारी भीड़ के बीच कुल 563 लोगों का कोविड-19 का टीकाकरण भी किया गया जिसमें लोगों को पहली डोज़ व दूसरी डोज़ का वैक्सीनेशन किया गया है ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में 102 में 51 लोगों की हुई एंटीजेन सैंपलिंग सभी की रिपोर्ट नेगेटिव, 563 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …