लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के बैरिडिह निवासी अली शेर उर्फ डॉक्टर जिसपर रांची में बीजेपी नेता जीतनराम मुंडा की हत्या में शामिल होने सहित 40 से ज्यादा मुक़दमे दर्ज थे बुधवार को एसटीएफ ने एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया मड़ियांव इलाके में हुई इस मुठभेड में एसटीएफ और बदमाशों के बीच कई राउंड गोलियां चलीं, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए. घायलों में देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के बैरिडिह निवासी अली शेर भी था, जिसकी बाद में मौत हो गई अली शेर पर 1 लाख का इनाम भी था वही अली शेर के साथ कामरान नामक बदमाश भी इस मुठभेड़ में मारा गया है ।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव बैरिडिह निवासी अली शेर उर्फ डॉक्टर एनकाउंटर में हुआ ढेर गोली बारी में हुआ था घायल ।
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …