लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में बीएसपी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को पार्टी की नीति से आमजन को अवगत कराते हुए पार्टी की प्रति जागरूक किया जा सके। इसी क्रम में लालगंज बीएसपी के अल्पसंख्यक अध्यक्ष बदरे आलम, व गुफरान अहमद के नेतृत्व लालगंज कटौली कला,दौना,में सदस्यता अभियान चलाया गया, जिसमें लोगों से संवाद स्थापित करके पार्टी के प्रति जागरूक करते हुए बीएसपी की सदस्यता दिलाई व पार्टी की नीतियों को देखते हुए मुस्लिम समाज ने भरी संख्या में बीएसपी से जुड़ रहे हैं । इस अवसर पर अल्पसंख्यक अध्यक्ष बदरेआलम, कोषाध्यक्ष गुफरान अहमद, शोहराब अहमद प्रधान, तबरेज आलम तब्बू, जीया अहमद,मिर्जा तारिक बेग सहित अन्य पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज बीएसपी पार्टी के अल्पसंख्यक अध्यक्ष बदरे आलम के नेतृत्व में कटौली कला मे चलाया सदस्यता अभियान।
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …