लालगंज आज़मगढ़ । सीएचसी इंचार्ज डा.मनोज कुमार ने बरदह स्थानांतरण हो जाने के बाद डॉक्टर मेजर एस के सिंह को सीएचसी इंचार्ज का चार्ज सौंप दिया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर वर्ष 2010 में डा. मनोज कुमार की तैनाती की गयी थी । विगत दिनो मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज का आकस्मिक निरीक्षण करके मुख्य चिकित्साधिकारी को एक ही स्थान पर तैनात रहने के कारण डा मनोज को स्थानांतरित करने का आदेश दिया था। आपको बता दें डॉ मनोज कुमार अपनी ड्यूटी के प्रति काफी सचेत रहने वाले चिकित्सक माने जाते हैं यही कारण है कि स्थानीय जनता उन्हें काफी पसंद करती है। स्वास्थ्य कर्मियों में भी वह काफी लोकप्रिय चिकित्सक थे।
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्ज़ा तारिक़ बेग