आज़मगढ़ कस्बा बिलरियागंज के डाक्टर जावेद अहमद (प्रोफेसर शिबली नेशनल कालेज आज़मगढ़ ) के बेटे ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर के जनपद आज़मगढ़ और अपने परिवार का नाम रौशन किया इन्हों ने 720 नंबर में से 647 नंबर प्राप्त कर के अपनी काबलियत का लोहा मनवाया।आप को बताते चलें कि औसाफ जावेद खान के दो बड़े भाई अराफात जावेद खान बीते वर्षों नेट में कामयाबी हासिल की और अफसर जावेद खान ने भी जो इस वक़्त अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
इस मौके पर उनके पिता श्री डाक्टर जावेद खान व बड़े अब्बा एडवोकेट शमीम खान व डाक्टर हसीब खान ने खुशी का इज़हार किया और दादा डाक्टर फ़ैयाज़ अहमद खान और इख़लाक अहमद (पूर्व बीडीओ ) ने दुवाओं से नवाज़ा।
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्ज़ा तारिक़ बेग